किसी ने लिए 1 लाख तो किसी ने 15 हजार, शोले की बसंती से लेकर जय-वीरू तक, जानें पूरी स्टारकास्ट की फीस

49 साल पहले रिलीज हुई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. इस फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी ने धमाल मचाया था, तो बसंती का अनोखा अंदाज भी सबको भा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किसी को 1 लाख तो किसी को 15 हजार, शोले के जय-वीरू से लेकर बसंती तक
नई दिल्ली:

49 साल पहले रिलीज हुई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. इस फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी ने धमाल मचाया था, तो बसंती का अनोखा अंदाज भी सबको भा गया था. आज के समय में जहां सितारे एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं, उस दौर में 1 लाख रुपये की फीस भी बहुत बड़ी बात थी. सहायक कलाकारों को तो सिर्फ 20-25 हजार रुपये ही मिलते थे. आइए, आपको बताते हैं 'शोले' के सितारों की फीस के बारे में, जो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

धर्मेंद्र को मिली थी सबसे ज्यादा फीस  
'शोले' में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार, अमजद खान और असरानी जैसे सितारों ने यादगार किरदार निभाए. खबरों के अनुसार, धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये मिले थे. अमिताभ बच्चन को 1 लाख, हेमा मालिनी को 75 हजार, जया भादुड़ी को 35 हजार, संजीव कुमार को 1 लाख 25 हजार, अमजद खान को 50 हजार और असरानी को 15 हजार रुपये की फीस दी गई थी. इतनी कम फीस सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, क्योंकि आज के सितारे इतनी रकम में शायद ही काम करें.

Advertisement

कई रिकॉर्ड तोड़े  
'शोले' को रमेश सिप्पी ने निर्देशित किया था. इस फिल्म का बजट 3 करोड़ रुपये था. 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई यह फिल्म 25 हफ्तों से ज्यादा सिनेमाघरों में चली. 3 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. अगर यह फिल्म आज बनाई जाती, तो सिर्फ सितारों की फीस ही 100 करोड़ से ज्यादा का बजट ले लेती. 'शोले' की स्टारकास्ट और कहानी ने इसे बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बना दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla NDTV EXCLUSIVE: स्पेस यात्रा से शुभांशु ने क्या सीखा, NDTV को बताया
Topics mentioned in this article