श्वेता महारा को सताने लगा प्यार का दर्द तो गाया गाना
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा के लेखक और अभिनेता विजय चौहान ने कम समय में एक से बढ़कर एक गाने इंडस्ट्री को दिये और आज उनकी पहचान एक लेखक सिंगर से ज्यादा अभिनेता के रूप में होने लगी है. विजय चौहान के गाने हाल के दिनों में एक के बाद एक रिलीज और वायरल हुए हैं. उनके साथ ही भोजपुरी की स्टार और ग्लैमरस अभिनेत्री श्वेता महारा के दीवाने भी बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में श्वेता महारा के गानों के रिलीज का इंतजार भी भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से करते हैं.
Featured Video Of The Day
IND vs PAK: Team India के सामने 242 रनों का Target, Pakistan को हरा Semi-final में बनाएगी जगह?