फैमिली के साथ जंगल में घूम रही थी शिल्पा शेट्टी, तभी दिखा कुछ ऐसा पूरे परिवार ने मुंह पर रख लिया हाथ

Shilpa Shetty Jungle safari With Family: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह अपने बच्‍चों के साथ जंगल सफारी करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Shilpa Shetty Jungle Safari Video: जंगल में शिल्पा शेट्टी को दिखा कुछ ऐसा उड़े होश
नई दिल्ली:

Shilpa ShettyJungle Safari: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) प्रोफेशनल लाइफ में जितनी परफेक्‍ट नजर आती हैं, अपने परिवार के लिए क्‍वालिटी टाइम निकालने में भी काफी माहिर हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह अपने बेटे वियान और बेटी समीषा के साथ शानदार वक्‍त गुजार रही हैं. हाल ही में उन्‍हें परिवार के साथ उदयपुर के पास जंगल सफारी (jungle safari) का आनंद लेते देखा गया.

तेंदुआ देखते ही हालत खराब

हाल ही में शिल्‍पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने बच्‍चों के साथ मौज मस्‍ती करती दिख रही हैं. दरअसल वह बच्‍चों और परिवार के साथ जंगल सफारी कर रही हैं. वीडियो में एक ड्राइवर उन्‍हें जंगल में तेंदुआ होने की बात बता रहा है और उन्‍हें सतर्क रहने के लिए कहता है. व‍ह सफारी जीप के आसपास ही तेंदुए का पुटप्रिंट भी दिखाता है. इतना सब कुछ देखकर शिल्‍पा अपने बच्‍चों को चुपचाप रहने के लिए इशारा करने लगती हैं और काफी एक्साइटमेंट का माहौल बन जाता है. लेकिन जैसे ही तेंदुआ झाड़ में नजर आता है उनके चेहरे का रंगत ही बदल जाता है.

Advertisement

यादगार रहा अनुभव

शिल्‍पा वीडियो में बोल रही हैं कि वे सभी काफी लकी रहे क्योकि उन्‍हें काफी करीब से तेंदुआ देखने को मिला. यही नहीं, कैप्शन में उन्होंने नेचर हैबिटेट, इनक्रेडिबल इंडिया, बेबी डे आउट और फैमिली टाइम को हैशटैग किया और बताया कि बच्‍चों के साथ पहला जंगल सफारी काफी यादगार रहने वाला है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer