गुंडों के बीच फंसी Shilpa Shetty ने दिखाया जमकर एक्शन, रॉड से जमकर की धुनाई- देखें वीडियो

शिल्पा शेट्टी जल्द मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाली हैं. यह एक मल्टी स्टारर वेब सीरीज होगी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबरॉय सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जल्द मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाली हैं. यह एक मल्टी स्टारर वेब सीरीज होगी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबरॉय सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दर्शकों को एक्शन का फुल डोज मिलेगा. इन दिनों रोहित शेट्टी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की जोर-शोर से शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच वेब सीरीज के सेट से एक वीडियो सामने आया जिसमें शिल्पा शेट्टी का एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी दमदार एक्शन करती दिखाई दे रही हैं. वहीं रोहित शेट्टी उनके सीन को शूट कर रहे हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी को ब्लू ड्रेस में देखा जा सकता है. वह एक रॉड से गुंडों को पीटती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं रोहित शेट्टी वीडियो को शूट कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मशहूर निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. वह अपनी मल्टीस्टारर वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' लेकर आने वाले हैं. बीते दिनों उन्होंने इस वेब सीरीज की घोषणा की थी. जिसके बाद दर्शक इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

कियारा आडवाणी ने अपनी हिट फिल्मों के बारे में की बात

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?