शिल्पा शेट्टी ने फिल्म की टिकट पाने के लिए स्पाइडर मैन को सिखाया डांस, फिर जो हुआ...देखें Video

शिल्पा शेट्टी का एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें वे स्पाइडरमैन को डांस करना सिखा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्पाइडर मैन से मिलीं शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) किसी-न-किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया में हमेशा सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं. इस बार शिल्पा शेट्टी स्पाइडरमैन के साथ अपने एक प्यारे से वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video) ने खुद इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी स्पाइडरमैन मूवी की एक टिकट पाने के लिए क्या-क्या करती हैं, यह सब देखने के लिए मिल रहा है.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिल्पा शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शिल्पा शेट्टी की मुलाकात खुद स्पाइडरमैन से हो जाती है. स्पाइडरमैन से एक टिकट पाने की कोशिश में शिल्पा सबसे पहले उन्हें ठुमके लगाना सिखाती हैं. स्पाइडरमैन से जब यह नहीं हो पाता है, तो शिल्पा शेट्टी चुरा के दिल मेरा गाने पर उसे डांस सिखाने की भी कोशिश करती हैं. इसके बाद भी स्पाइडरमैन से शिल्पा को मूवी का टिकट मिल पाता है या नहीं, यह जानने के लिए आपको इस वीडियो को देखना पड़ेगा. वीडियो में शिल्पा शेट्टी का अंदाज बहुत ही क्यूट लग रहा है.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी के वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. अब तक 3 लाख से भी अधिक बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर प्यार जता रहे हैं. हालांकि, कई फैंस ने यह भी लिखा है कि शिल्पा ओवरएक्टिंग कर रही हैं. वहीं, कई फैंस ने राज कुंद्रा को लेकर भी सवाल किए हैं.

Advertisement

ये भी देखें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के शादी समारोह की नई तस्वीरें आईं सामने

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं