शिल्पा शेट्टी ने सीधे खेतों से शेयर किया वीडियो, यूं ताजी सब्जियां खाती हुई आईं नजर...

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का स्टाइल काफी निराला है. अब उन्होंने सीधे खेतों से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ताजी सब्जियां खाती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का स्टाइल काफी निराला है. सोशल मीडिया पर शिल्पा के जबरदस्त चर्चें हैं. फिल्में हो या टेलीविजन शो या फिर सोशल मीडियो पर शिल्पा के जलवें खूब हैं. कभी उनके योगा करते हुए तो कभी डांस वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उन्होंने सीधे खेतों से शेयर किया है, जिसमें वो ताजी सब्जियों का मजा लेती नजर आ रही हैं.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'सीधे खेत से...खाना जो कोई नुकसान नहीं करता! जीवन को सरल और सौम्य रखें'. वीडियो पर उनके फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Amazing', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत शानदार'.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो 'हंगामा 2' में देखी गई थीं. उन्होंने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज