पेरेंट्स डे पर शिल्पा शेट्टी को याद आए पापा, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

शिल्पा शेट्टी ने 23 जुलाई को पेरेंट्स डे के मौके पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें मां-बाप से उनके प्यार के साथ-साथ पिता को खोने का गम भी दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट की फैमिली फोटो
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी को अब आप एक्ट्रेस के अलावा कंटेंट क्रिएटर, फिटनेस मोटिवेटर, जज, होस्ट और ना जाने ऐसे ही कितने नामों से बुला सकते हैं. बीते सालों में शिल्पा ने प्रोफेशनल लेवल पर कई एक्सपेरिमेंट किए...छोटे पर्दे पर एंट्री ली और उनका सोशल मीडिया डेब्यू तो फैन्स को कुछ ज्यादा ही पसंद है. इससे उन्हें ना केवल शिल्पा शेट्टी की डेली अपडेट्स मिल जाती हैं बल्कि कभी कभी उनके पिटारे में से ऐसा खजाना निकलता है जो फैन्स के साथ-साथ उनके लिए भी बेहद खास होता है. अब इस तस्वीर को ही लीजिए. शिल्पा शेट्टी ने 23 जुलाई को पेरेंट्स डे के मौके पर ये तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उनके बचपन की झलक एक बार फिर देखने को मिली. 

बहन शमिता शेट्टी के कंधे पर हाथ रख पोज कर रहीं शिल्पा कितनी मासूम लग रही हैं...लेकिन स्टाइल के मामले में वो हमेशा से ही बहन से एक नंबर आगे रहीं. रेड स्कर्ट और टॉप के साथ उन्होंने व्हाइट शू पहने और शमिता ने हाई वेस्ट जींस के साथ टॉप अगर आज भी वो ये फोटो रीक्रिएट लगें तो ओल्ड फैशन नहीं लगेंगे. इस तस्वीर में पूरे परिवार को साथ देख जहां फैन्स खुश हुए तो शिल्पा ने अपने पापा को मिस किया. शिल्पा ने इस तस्वीर के साथ लिखा, सबसे अच्छे पेरेंट्स बनने के लिए...हैप्पी पेरेंट्स डे. मिस यू डैड. लव यू मॉम. हम आपके आभारी हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया प्यार

इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स के बड़े ही प्यारे रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन पेज ने लिखा, अरे शमिता को देखिए...और सुनंदा जी तो अब भी ऐसी ही दिखती हैं. एक फैन ने लिखा, मैम आप पहले भी पतले थे और आज भी. एक यूजर ने लिखा, एक्ट्रेस वाला करिज्मा आपमें बचपन से ही था.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Bihar में जीत की ओर कौन? मोकामा कांड से कितना बदला चुनाव? | Bihar Mein Ka Ba