'सुपर डांसर 4' के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने की वापसी, शो में दिखाया करिश्मा

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने शो 'सुपर डांसर 4' में वापसी कर ली है. शो में शिल्पा की वापसी को लेकर सभी उत्साही हैं. शो में उन्हें जज के रूप में खूब पसंद किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty ) ने शो 'सुपर डांसर 4' पर की वापसी
नई दिल्ली:

इन मुश्किल दिनों में अपने परिवार के साथ देने के बाद, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आखिरकार अपने लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4)' में जज के रूप में वापस लौट आई हैं. शिल्पा शेट्टी शो में हमेशा अपने अलग अंदाज और मनोरंजन का तड़का जोड़ते हुए निस्संदेह सभी की पसंदीदा रही हैं. शिल्पा शेट्टी कई दिन से अपने छोटे से ब्रेक पर गई हुई थीं. जिसके बाद शिल्पा के शो में वापस आने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ब्रेक के बाद एक बार फिर शो 'सुपर डांसर 4' में वापस लौट आई हैं. एपिसोड की शूटिंग को लेकर शिल्पा कहती हैं, 'मैं 'सुपर डांसर 4' के सेट पर वापस आकर बहुत खुश हूं. बच्चे और पूरा क्रू, मेरा पूरा परिवार है और मैंने निश्चित रूप से उन्हें याद किया. मैं आखिरकार वापस आ गई हूं और हम एक धमाका कर रहे हैं. जैसा कि, मैंने हमेशा कहा है मेरे लिए यहां होना और लड़कों और लड़कियों के इन अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली समूह को देखना मेरे लिए सम्मान की बात है'. 

बता दें कि, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने फोटो और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. इन दिनों वह 'सुपर डांसर 4' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)अपनी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' में नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav