शिल्पा शेट्टी ने 'आइला रे' सॉन्ग पर संजय दत्त के साथ किया टपोरी डांस, बार-बार देखा जा रहा video

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. वहीं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो संजय दत्त के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिल्पा और संजय का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. शिल्पा के डांस वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. शिल्पा इन दिनों 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो के सेट से वो आए दिन अपने डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं शो के आने वाले एपिसोड में संजय दत्त (Sanjay Dutt) गेस्ट के रूप में नजर आएंगे. इसी मौके पर संजय दत्त ने सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) कंटेस्टेंट और जजेज के साथ खूब मस्ती की और डांस भी किया. इसी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

संजय दत्त संग किया जमकर डांस

सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) मजे से उन्हीं की फिल्म जंग के सॉन्ग 'आइला रे' पर जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों डांस देख सभी वहां हैरान रह जाते हैं और तारीफें करते हैं. बाद में सभी स्टेज पर आकर साथ डांस करने लगते हैं.  

Advertisement

इस शो में जज के रूप में नजर आ रही हैं शिल्पा

बता दें, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को जज कर रही हैं. इसी के साथ हालही में उनकी फिल्म 'हंगामा-2' भी रिलीज हुई थी. वहीं संजय दत्त भी हालही में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आए थे. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में 'केजीएफ चैप्टर 2', 'शमशेरा', 'पृथ्वीराज' और 'द गुड महाराजा' शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है: Manish Sisodia | NDTV India