'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के बीच हादसे का शिकार हुई शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फैन्स बोले- गेट वेल सून

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों एक्शन वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में बिजी है. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस हादसे का शिकार हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी के लगी चोट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी. इसकी शूटिंग से जुड़ी फोटो और वीडियो वे आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा शेयर किया, जिससे उनके फैंस काफी उदास हो गए. दरअसल, एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान घायल हो गई. जिससे उनके पैर में एक लंबा सा प्लास्टर बंध गया है. उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और फैंस से जल्द वापसी का वादा किया.

शिल्पा शेट्टी हुईं घायल

शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उनके पैर में जांघ से लेकर नीचे तक एक बड़ा सा प्लास्टर बंधा हुआ है. हालांकि, एक्ट्रेस स्माइल करती नजर आ रही है और दोनों हाथों से विक्ट्री का साइन बना रही हैं. इस फोटो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा- 'उन्होंने कहा- रोल, कैमरा, एक्शन और टांग टूट गई. छह हफ्ते के लिए एक्शन से बाहर. लेकिन मैं जल्द मजबूत और बेहतर होकर वापसी करुंगी. तब तक दुआओं में याद रखिएगा. दुआ हमेशा काम आती है. आभार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा.'

Advertisement

फैंस कर रहे जल्द वापसी की उम्मीद

शिल्पा शेट्टी की यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं, उनके फैंस उन्हें 'गेट वेल सून' कह रहे हैं. तो कोई कह रहा है कि 'मैं आपके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगा.' बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में शिल्पा का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. जिसमें वह रॉड से बदमाशों को मारती हुई नजर आ रही थी. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी एक कॉप की भूमिका निभाएंगी. उनके साथ इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10