कैमरा देख चेहरा छिपाकर जाने लगे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, लोगों ने कहा- अब क्या ये पूरी उम्र ऐसी चेहरा छुपाएंगे?

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अब अपनी अलग पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. बीते कुछ वक्त से वह अपना चेहरा पैपराजी के कैमरे से दूर रख रहे हैं. वह कैमरे के सामने आते जरूर हैं, लेकिन अपने चेहरे को पूरी तरह से छुपाकर रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अब अपनी अलग पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. बीते कुछ वक्त से वह अपना चेहरा पैपराजी के कैमरे से दूर रख रहे हैं. वह कैमरे के सामने आते जरूर हैं, लेकिन अपने चेहरे को पूरी तरह से छुपाकर रखते हैं. एक बार फिर से राज कुंद्रा अपने इसी अंदाज में दिखाई दिए हैं. इस बार उन्होंने अपना चेहरे को छुपाने के लिए हेलमेट जैसी चीज इस्तेमाल किया है. राज कुंद्रा पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ मुंबई में स्पॉट हुए थे. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राज ब्लैक ड्रेस में दिखाई दिए. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के हेलेमेट के साथ अपने चेहरे को ढका हुआ था. वह पैपराजी के कैमरे के सामने बिना पोज दिए चुपचाप जाते दिखाई दिए. वहीं उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ब्लू कलर की वन पीस ड्रेस में नजर आईं. 

Advertisement

इस ड्रेस में शिल्पा शेट्टी काफी खूबसूरत दिख रही थीं. खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए शिल्पा शेट्टी ने अपने बालों को खोला हुआ था. इसके साथ उन्होंने पैपराजी के कैमरे के सामने हंसते हुए कई पोज दिए. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने राज कुंद्रा के चेहरा ढंकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा, 'अब क्या ये पूरी उम्र ऐसी चेहरा छुपाएंगे ? दूसरे ने लिखा, 'क्या जिंदगी हो गई है.' अन्य ने लिखा, 'ये हेलमेट पहनकर कहां जा रहे हो भैया ? इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राज कुंद्रा के चेहरा छुपाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

शिपा शेट्टी और राज कुंद्रा हुये स्पॉट बास्टियन वर्लिक में

Featured Video Of The Day
Delhi Car Fire: दिल्ली में आग का गोला बन गई कार...ड्राइवर का क्या हुआ? | News Headquarter