शिल्पा शेट्टी ने जिम में किया जोरदार भांगड़ा, तो फैंस बोले- कुंद्रा साहब भी होते तो वीडियो में लगते चार चांद... 

शिल्पा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे जिम आउटफिट्स में नजर आ रही हैं. वहीं अचानक से वे भांगड़ा करना शुरू कर देती हैं. शिल्पा के इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही मिनट हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिल्पा शेट्टी ने जिम में किया जोरदार भांगड़ा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड क्वीन शिल्पा शेट्टी इन दिनों सोशल मीडिया क्वीन भी बनी हुई हैं, एक के बाद एक शिल्पा के धमाकेदार वीडियो फैंस को कमेंट करने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा जिम में भांगड़ा करती नजर आ रही हैं. आज लोहरी के दिन उनका ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. फैंस जमकर इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट की बौछार कर रहे हैं.

जिम में किया जोरदार भांगड़ा
शिल्पा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे जिम आउटफिट्स में नजर आ रही हैं. वहीं अचानक से वे भांगड़ा करना शुरू कर देती हैं. शिल्पा के इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही मिनट हुए हैं. और अभी तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं फैंस भी जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- क्या बात है शिल्पा जी, लेकिन अगर कुंद्रा साहब भी होते तो वीडियो में लगते चार चांद. वहीं दूसरे यूजर्स ने शिल्पा को लोहड़ी की शुभकामनाएं भी दीं.

टीवी शो जज कर रही हैं शिल्पा 
बता दें कि शिल्पा इन दिनों इंडियाज़ गॉट टैलेंट के शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. आए दिनों उनके सेट से वीडियोज वायरल होते रहते हैं. वहीं सेट पर किरण खेर बादशाह और शिल्पा शेट्टी की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Abused Row: पीएम मोदी को रावण बताने वाले Udit Raj ने ये क्या कह दिया? | Sawaal India Ka