शिल्पा शेट्टी ने रवीना टंडन संग 'चुरा के दिल मेरा' सॉन्ग पर डांस कर स्टेज पर मचाया धमाल, देखें वायरल Video 

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है. उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रवीना टंडन संग डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शिल्पा शेट्टी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है. अपने निजी जीवन से हटकर वो अपने काम पर वापसी कर चुकी हैं. शिल्पा 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर जज वापस लौट आई हैं और सोशल मीडिया पर भी अपना रंग जमा दिया है. पति के जेल जाने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया और टीवी से दूरी बना ली थी लेकिन उन्होंने अब वापसी करली है. इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो वायरल हो है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आ रही हैं.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये डांस वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि,  शिल्पा शेट्टी  साथ रवीना टंडन भी जोरों से डांस कर रही हैं. इस वीडियो में दोनों 'चुरा के दिल मेरा' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में दोनों ने साड़ी पहनी हुई है और साड़ी डांस स्टेप भी जबरदस्त लग रहे हैं. फैन्स को भी उनका ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

बता दें, कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म रैकेट केस में गिरफ्तार किया गया है. राज को पिछले महीने पोर्नोग्राफी कंटेंट में इनवॉल्वमेंट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं उनकी बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं, और जमकर हंगामा मचाए हुए हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Warning: Chinaने दिखाई आंख तो ट्रंप ने कर दिया बड़ा एलान, दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी