रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने किया 'चुराके दिल मेरा' गाने पर डांस, वीडियो देख अक्षय कुमार भी करेंगे तारीफ

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी का डांस वीडियो खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां अक्षय कुमार के सुपरहिट गाने 'चुराके दिल मेरा' पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन ने किया धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के साथ रियलिटी शो में नजर आने की वजह से भी चर्चा में हैं. शो में आकर यह सितारे जमकर मस्ती करते हैं और शानदार परफॉर्मेंस भी देते हैं. सितारों के परफॉर्मेंस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. अब इन दिनों बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह वीडियो खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का है. वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां अक्षय कुमार के सुपरहिट गाने 'चुराके दिल मेरा' पर डांस कर रही हैं.

शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. दोनों अभिनेत्रियों का यह वीडियो एक रियलिटी शो का है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी को ऑरेंज कलर की ड्रेस में देखा जा सकता हैं. वहीं रवीना टंडन ने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है. वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां अक्षय कुमार को भूल 'चुराके दिल मेरा' गाने पर जमकर डांस कर रही हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दोनों अभिनेत्रियों के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि 'चुराके दिल मेरा' गाना फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का है. यह फिल्म साल 1994 में आई थी. इस गाने को अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया था. फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Robert Vadra ने ऐसा क्या विवादित बोला था कि BJP भड़क गई? | Jammu Kashmir