धवन और चहल ने रिक्रिएट किया महाभारत का सीन, दुर्योधन और शकुनि मामा की जुगलबंदी देख रुकेगी नहीं हंसी, देखें VIDEO

भारतीय क्रिकेट के दो मस्तमौला सितारे शिखर धवन और युजवेंद्र चहल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि एक मजेदार और क्रिएटिव वीडियो है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का मजेदार वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट के दो मस्तमौला सितारे शिखर धवन और युजवेंद्र चहल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि एक मजेदार और क्रिएटिव वीडियो है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों ने महाभारत के एक पॉपुलर सीन को फनी स्टाइल में रिक्रिएट किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में शिखर धवन ने दुर्योधन का किरदार निभाया है, जबकि चहल शकुनि मामा के रोल में नजर आए हैं. 

इस वीडियो की खास बात यह है कि दोनों ने इस सीन को इतने मजाकिया और बढ़िया अंदाज में निभाया कि दर्शकों को हंसी रोकना मुश्किल हो गया. डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशन तक, हर चीज ने दर्शकों को लुभाया है. शिखर धवन ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां यह मिनटों में वायरल हो गया. वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों यूजर्स ने फनी कमेंट्स के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि दोनों क्रिकेटर्स को अब एक्टिंग में भी हाथ आजमाना चाहिए.

Advertisement

धवन, जो लंबे समय तक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे, अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिल्मों व शोज में सक्रिय हो गए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल अभी भी क्रिकेट में एक्टिव हैं और हाल ही में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचे थे. क्रिकेट के मैदान पर दम दिखाने वाले ये खिलाड़ी अब डिजिटल एंटरटेनमेंट में भी छा रहे हैं और फैंस को इनकी ये जुगलबंदी बेहद पसंद आ रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Reel का जानलेवा नशा! Train के नीचे लेटा लड़का, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा | Odisha Viral Video
Topics mentioned in this article