कोविड में लोगों की सेवा करने वाली नर्स को हुआ पैरालिसिस, शाहरुख संग काम करने वाली एक्ट्रेस का अब ऐसा है हाल

शिखा मल्होत्रा ने कोविड में बतौर नर्स लोगों की सेवा की थी. पर इसके बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोविड में लोगों की मदद करने वाली नर्स शिखा मल्होत्रा को हुआ ब्रेन स्ट्रोक
नई दिल्ली:

कोविड ने 2020 में लाखों लोगों की जिंदगी ले ली थी. खुशकिस्मत हैं वो लोग, जो इस महामारी में सुरक्षित बच गए. कोविड का वो भयानक मंजर आज भी कोई नहीं भूला, जब हर मिनट लोगों की मौतें हो रही थीं और इंसान केवल तमाशा देख रहे थे. हालांकि इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी रहे, जो मसीहा के रूप में सामने आए. उन्हीं में से एक हैं शिखा मल्होत्रा. शिखा मल्होत्रा ने कोविड में बतौर नर्स लोगों की सेवा की थी. पर इसके बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.

शाहरुख खान की फिल्म फैन में शिखा एक छोटे से रोल में नजर आई थीं. इसके बाद वे 2020 की फिल्म कांचली में बतौर लीड एक्ट्रेस देखी गईं. एक्ट्रेस बनने से पहले शिखा ने नर्सिंग की पढ़ाई की थी. इसलिए जब देश में कोविड फैला तो शिखा ने लोगों की मदद करने की ठानी. BMC में बतौर नर्स वे काम करने लगीं. शिखा ने अपनी जान को खतरे में डाल लोगों की जी-जान से सेवा की. अपनी हेल्थ के बारे में उन्होंने बिलकुल नहीं सोचा. आखिर में वही हुआ, जिसका डर था. शिखा को कोविड 19 हो गया. वे कोरोना से ठीक हो ही रही थीं कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया. 

Advertisement

शिखा ने एक इंटरव्यू में बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें पैरालिसिस हो गया था. वे इन बीमारियों से लड़ ही रही थीं कि उन्हें स्ट्राइड की प्रॉब्लम भी हो गई. इससे उनका वजन बढ़ गया. लेकिन कहते हैं ना कि इंसान में अगर जज्बा हो तो भगवान भी उसकी मदद के लिए हाजिर रहते हैं. शिखा ने अपने ठीक होने की उम्मीद छोड़ दी थी. फिर जादू हुआ और एक्ट्रेस धीरे-धीरे ठीक होने लगीं. शिखा अब पहले की तरह फिट हो चुकी हैं. बीमारियों को जिस तरह से मात देकर शिखा ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है, वह वाकई काबिलेतारीफ है.

Advertisement

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi