राज की एक्स वाइफ ने सबसे पहले दी थी उनकी समांथा से शादी की खबर, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा था- हताश लोग...

समांथा ने राज से शादी कर ली है. लेकिन जानते हैं दोनों के इस शादी को ऑफिशल करने से पहले ही राज की एक्स वाइफ ने एक पोस्ट डालकर सबको चौंका दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राज की एक्स वाइफ ने सबसे पहले दी थी शादी की खबर
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने कथित बॉयफ्रेंड और फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरू से आज 1 दिसंबर को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में लिंग भैरवी मंदिर में सुबह-सुबह सात फेरे ले लिए हैं. समांथा रुथ प्रभु की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. अब राज और समांथा ने अपनी शादी की खबरों पर मुहर नहीं लगा दी है. राज और सामंथा की शादी के साथ-साथ एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पोस्ट राज की एक्स वाइफ श्यामली डे ने शेयर किया है. इस पोस्ट से जाहिर हो रहा है कि राज-सामंथा ने शादी रचा ली है.


समांथा ने मंदिर में रचाई शादी ?

श्यामली का यह क्रिप्टिक पोस्ट कथित कपल की शादी पर पक्की मुहर लगाने का काम कर रहा है, लेकिन लोगों को अभी भी सामंथा और राज की ओर से गुड न्यूज का इंतजार है. बात करें श्यामली डे के इस क्रिप्टिक पोस्ट की तो उसमें लिखा है, 'हताश लोग हताशा भरा काम करते हैं'. श्यामली के इस पोस्ट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है और इधर सोशल मीडिया पर खबर फैल गई है कि राज और सामंथा ने अब हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है. अब फैंस को तभी तसल्ली मिलेगी, जब उनकी चहेती एक्ट्रेस इस पर कोई जानकारी साझा करेंगी.

समांथा ने बसाया दोबारा घर?

बता दें, राज निदिमोरू फिल्म डायरेक्टर हैं और उन्होंने अपनी सीरीज द फैमिली मैन 2 और सिटाडेल: हनी बनी में सामंथा रुथ प्रभु को कास्ट किया था और यहीं से दोनों नजदीक आए थे. अब सामंथा उनकी अगली सीरीज रक्त ब्रह्मांड में भी नजर आने वाली हैं. राज और सामंथा को कई इवेंट में एक साथ देखा गया है और एक्ट्रेस भी आए दिन राज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर अपनी कथित रिलेशनशिप को हवा देती रहती हैं. सामंथा ने साल 2017 में तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य से शाही अंदाज में शादी रचाई थी और साल 2021 में कपल का तलाक हो गया था. नागा ने तलाक के बाद एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर उनसे शादी रचाई और अब खबर है कि सामंथा ने दोबारा घर बसा लिया है.  

Featured Video Of The Day
Iran Protest: अमेरिका-ईरान, होने वाला है घमासान? | Ali Khamenei vs Donald Trump |Dekh Raha Hai India