बिग बॉस 16 को होस्ट कर चुके एक्टर शेखर सुमन ने हाल ही में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी खास अंदाज़ में सेलिब्रेट की. दरअसल एनिवर्सरी से पहले ही शेखर सुमन ने वाइफ अलका को शानदार चमचमाती हुई BMW कार गिफ्ट की है. जाहिर है मैरेज एनिवर्सरी पर हसबैंड वाइफ एक दजे को गिफ्ट देते ही हैं लेकिन गिफ्ट में अगर 2.4 करोड़ की चमचमाती BMW कार मिल जाए तो खुशी कई गुना बढ़ जाती है. शेखर सुमन की पत्नी अलका के लिए भी खुशी का ऐसा ही मौका आया है. एक्टर शेखर सुमन मैरिज एनिवर्सरी से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ ये खबर शेयर की है. तस्वीरों में शेखर और उनके बेटे अध्ययन सुमन कार को किस करते नजर आ रहे है. ये BMW i7 कार है.
इस तरह किया नई कार का वेलकम
शेखर सुमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे अध्ययन सुमन के साथ एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में शेखर और अध्ययन दोनों नई कार को किस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक और वीडियो में पिता और बेटे की जोड़ी अपनी चमचमाती लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार की डिलीवरी लेते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बेटे अध्ययन सुमन ने लुटाया प्यार
इस तस्वीर के साथ अध्ययन सुमन ने अपने मम्मी पापा के लिए एनिवर्सरी पर स्पेशल मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, मम्मी और पापा को एडवांस में एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाई. खास तौर पर मम्मी को कांग्रेचुलेशन पापा से मिले इस स्पेशल गिफ्ट के लिए. एक दिन मैं भी आप दोनों को रोल्स गिफ्ट करूंगा. ईश्वर अपनी कृपा बनाएं रखें'.आपको बता दें कि शेखर और अलका की मैरिज एनिवर्सरी 4 मई को है.
फैंस की बधाइयों का लगा तांता
इंस्टाग्राम पर शेखर सुमन के तस्वीरों को शेयर करते ही फैंस भी उन्हें शुभकामनाएं देने लगे. बधाई देने वालों में बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर अप शिव ठाकरे भी शामिल हैं. शेखर बिग बॉस 16 पहले इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में जज के रूप में शामिल हो चुके हैं.
अवॉर्ड नाइट शो में रवीना और भूमि के ग्लैमरस अंदाज ने लूटा फैंस का दिल