फंस गया रे शहजादा! एंट-मैन के जाल में फंसी कार्तिक आर्यन की फिल्म, एडवांस बुकिंग में पिछड़ी

Shehzada vs Ant Man 3: कार्तिक आर्यन की शहजादा हॉलीवुड फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने वाली है. जानें शुरुआती मुकाबले में कौन सी फिल्म निकली आगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shehzada vs Ant Man 3: बॉलीवुड के 'शहजादा' पर भारी पड़ रहा है हॉलीवुड का 'एंट-मैन'
नई दिल्ली:

Shehzada vs Ant Man 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनकी यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म पठान के चलते शहजादा की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 17 फरवरी कर दिया गया था. अब कार्तिक आर्यन की शहजादा हॉलीवुड फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने वाली है. ऐसे में इन दोनों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. जिसमें कार्तिक आर्यन की फिल्म पर हॉलीवुड फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' भारी पड़ रही है. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार पहले दिन के शो के लिए बुधवार 10.30 बजे तक फिल्म शहजादा की कुल एडवांस बुकिंग 7,295 हुई है. जिसमें पीवीआर में 4,295, आइनॉक्स में 1,550 और सिनेपोलिस में 1,450 रही है. वहीं बात करें हॉलीवुड फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' की तो पहले दिन के शो के लिए बुधवार 10.30 बजे तक इस फिल्म की कुल 57,277 एडवांस बुकिंग हुई है. इसमें पीवीआर में 31,627, आइनॉक्स में 15,600 और सिनेपोलिस में 10,050 रही है. जिससे साफ पता चलता है कि पहले दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म पर  'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' भारी पड़ने वाली है. 

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि शहजादा अल्लू अर्जुन की साउथ की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है. कार्तिक आर्यन की शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर लीड रोल में हैं. मार्वल की फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' दुनियाभर में पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी है. एंट मैन ऐसा सुपरहीरो जो बहुत ही दिलचस्प है, और इसकी पिछली फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर भारत में अच्छी कमाई की थी. फिल्म में पॉल रूड, एवेंजेलीन लिली, जोनाथ मेजर्स, मिशेल फाइफर, माइकल डगलस, कैथरीन न्यूटन और बिल मुरे लीड रोल में हैं. फिल्म की पीटन रीड ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi का चुनावी बिगुल, दिल्लीवालों को दी 4500 करोड़ की सौगात