Shehzada Box Office Collection Day 4: शहजादा बॉक्स ऑफिस पर हुई पस्त, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

Shehzada Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ चार दिन हुए हैं. लेकिन कार्तिक आर्यन का जादू इस बार दर्शकों दिलों और दिमाग पर नहीं चढ़ पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shehzada Box Office Collection Day 4: 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर हुई पस्त
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार माने जा रहे कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ चार दिन हुए हैं. लेकिन कार्तिक आर्यन का जादू इस बार दर्शकों दिलों और दिमाग पर नहीं चढ़ पाया है. फिल्म शहजादा का बॉक्स ऑफिस पर आलम यह है कि यह चौथे दिन भी इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. अपने पहले वीकेंड पर भी कार्तिक आर्यन की शुरुआत काफी धीमी देखने को मिली.

चौथे दिन के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म शहजादा ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ने भारत के अंदर चार दिनों में सिर्फ 21 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की है. कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा उनकी आखिरी रिलीज हुई भूल भुलैया से काफी पीछे चल रही है. इस फिल्म मे अपने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 55.96 करोड़ का बिजनेस किया था.

फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हुई है, जिसमें कार्तिक और कृति के अलावा परेश रावल भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म शहजादा के निर्देशक रोहित धवन हैं, जिन्होंने देसी बॉयज और ढिशूम जैसी फिल्में बनाई है. बात करें शहजादा के कमाई की तो फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया था. उम्मीद की जा रही थी कि दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन अच्छा होगा, लेकिन शनिवार को भी फिल्म ने महज 6.65 करोड़ रुपए ही बटोरे. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 7.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट