Viral Video: ईद पार्टी में सलमान खान को हग करती दिखीं शहनाज गिल, फिर यूं हाथ पकड़ कह दी ये बड़ी बात...

शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की शहनाज जैसे ही इस ईद पार्टी में सलमान खान को देखती हैं, वे बिना कुछ सोचे सीधा उन्हें गले लगा लेती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शहनाज गिल का सलमान खान के साथ वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

ईद हो और बॉलीवुड गलियारे में रौनक ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. ईद के इस खास मौके पर आयुष शर्मा और आर्पिता खान शर्मा ने ईद की पार्टी पर सभी बॉलीवुड सेलेब्स को न्योता दिया है. इस पार्टी में सलमान खान उनकी खास दोस्त जैकलीन फर्नांडिस, कियारा आडवाणी, कृति खरबंदा जैसे बड़े सितारे इस पार्टी की शान बढ़ाते देखे गए. इस ईद की पार्टी में चांद ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल की. इस पार्टी में सभी की निगाहें शहनाज गिल पर थीं. काले सूट में नजर आ रहीं शहनाज पर से लोगों की निगाहें हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं. वहीं भाईजान भी शहनाज को देख देखते ही रह गए. 

हाल ही में शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की शहनाज जैसे ही इस ईद पार्टी में सलमान खान को देखती हैं, वे बिना कुछ सोचे सीधा उन्हें गले लगा लेती हैं. इतना ही नहीं इसके बाद शहनाज सलमान खान को पकड़ अपनी कार तक ले जाती हैं. वे कहती सुनाई दे रही हैं की 'छोड़ के आओ मुझे, इसके साथ ही वे कहती हैं की पता है सलमान खान मुझे छोड़कर आने लगे हैं'

Advertisement

इससे पहले बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में भी दोनों को साथ में देखा गया था. इस पार्टी में भी दोनों ने खूब रौनक जमाई थी. बता दें की शहनाज गिल अब सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म में नजर आ रही हैं. शहनाज अपना बॉलीवुड डेब्यू सलमान की फिल्म से करने जा रही हैं. दोनों 'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. सोर्स की माने तो इस फिल्म के लिए शहनाज गिल मोटी फीस ले रही हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report