शहनाज गिल अपने अंदाज से लोगों को हंसाने का मौका नहीं छोड़ती. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली शहनाज गिल पर इन दिनों लपंचायत वेब सीरीज का खुमार चढ़ा हैं. शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट फोटो में लौकी हाथ में लेकर फोटो शेयर की है. फोटो में शहनाज ने स्काई ब्लू क्रॉप टॉप और पैंट पहना है और हाथ में लौकी लिए मुस्कराती दिख रही हैं. इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है, ये सेल्फी विद लौकी ने तो सारा मंडे मुड ही चेंज कर दिया. थैंक यू प्रधान जी. आप लोग भी मस्त सेल्फी लेकर शेयर करें.
बता दें कि पंचायत अमेजन प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुआ. द वायरल फीवर द्वारा बनाई गई यह एक कॉमेडी-ड्रामा वेबसीरीज है. चंदन कुमार द्वारा लिखित इस वेब सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. इसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे एक्टर्स हैं.
पंचायत 2 की कहानी वहीं से होती है, जहां से इसका पहला सीजन खत्म हुआ था. अमेजन प्राइम की सीरीज पंचायत 2 में कुल 8 एपिसोड हैं. हर एपिसोड बेहद मजेदार है. शो में सचिव जी और प्रधान जी की बेटी रिंकी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई. सभी कलाकारों ने उम्दा एक्टिंग की है.