शहनाज गिल का ये इंटरव्यू सुर्खियों में है
नई दिल्ली:
यूं तो शहनाज गिल का हर वीडियो फैन्स को पसंद आता है. लेकिन इन दिनों शहनाज अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. और ये हो भी क्यों ना अगर किसी का सबसे प्यारा शख्स दुनिया छोड़कर चला जाए तो ऐसा होना आम है. उसे सदमे से निकलने में समय लगेगा ही. हालांकि, बीते दिनों खबर आई थी कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काम पर अब लौट आई हैं. और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म हौंसला रख के प्रमोशन में हिस्सा भी लिया है. अब शहनाज का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पुनर्जन्म पर बात करती नजर आ रही हैं.
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri