शहनाज गिल ने सलमान खान के लिए बोली बड़ी बात, जानिए क्यों कहा- 'उनसे मैंने आगे बढ़ते रहना सीखा है'

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगे. इस फिल्म का शहनाज गिल के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शहनाज गिल ने सलमान खान के लिए बोली बड़ी बात
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगे. इस फिल्म का शहनाज गिल के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शहनाज गिल ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसली पिछले साल उन्हें उस वक्त काफी मुश्किलों को गुजरना पड़ा था, जब टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले साल शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. ऐसे में उनकी मौत ने पंजाबी की कटरीना कैफ को इमोशनली काफी तोड़ दिया था. वह शहनाज गिल के लिए काफी मुश्किल भरा समय रहा था. ऐसे में अब उन्होंने खुलासा किया है कि मुश्किल समय से लड़ने और उबरे में सलमान खान ने उनका काफी साथ दिया. शहनाज गिल ने हाल ही में कनेक्ट एफएम कनाडा को इंटरव्यू दिया. 

इस इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान के लिए कहा, 'उनसे मैंने आगे बढ़ते रहना सीखा है. उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर मैं कड़ी मेहनत करूं तो मैं जिंदगी में बहुत आगे जा सकती हूं. वह मुझे बहुत प्रेरित करते हैं. जब आप अकेले रहते हैं और एक छोटे से शहर से आते हैं, तो आप आगे बढ़ते हैं. इंसान को कभी भी बढ़ना बंद नहीं करना चाहिए. मैं बढ़ती रहती हूं, मैं अपने आसपास के लोगों से सीखती हूं. आप हर किसी से मिलते हैं जो आपको कुछ न कुछ सिखाता है, और मुझे लगता है कि मैंने जिसके साथ-साथ अच्छे या बुरे रास्ते को पार किया है, उसने मुझे कुछ सिखाया है. उन्होंने मुझे सिखाया है कि परिस्थितियों से कैसे निपटना है. मैं परिस्थितियों से निपटने के लिए काफी मजबूत हूं.' इसके अलावा उन्होंने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

अभिनेत्री काजोल का कैजुअल लुक

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: PM Modi की अनसुनी कहानी, गृह मंत्री Amit Shah की जुबानी | Rahul Kanwal