बिग बॉस के घर से बाहर निकलने से लेकर अब तक शहनाज गिल ने बहुत से उतार चढ़ाव देखे. कभी लव लाइफ का ट्रेजिक एंड देखा तो कभी फिल्मी दुनिया का ग्लैमर और भाईजान यानी कि सलमान खान के साथ काम करने का मौका भी हासिल किया. इस बीच अपने रिलेशनशिप को लेकर भी ये चंचल सी बाला खासी सुर्खियों में रही. उनका नाम दो लोगों से जुड़ा. जिसमें एक के साथ नाम जुड़ने पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया. लेकिन एक से नाम जुड़ा तो उसके साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दीं. जिसके बाद उनके फैन्स भी जानना चाहते हैं कि क्या वो वाकई इस शख्स को डेट कर रही हैं.
गुरु रंधावा के साथ शेयर की पिक
शहनाज गिल का नाम राघव जुयाल और गुरु रंधावा के साथ जुड़ता रहा है. हालांकि शहनाज गिल ने हमेशा ही राघव जुयाल के साथ अपने रिलेशनशिप से इंकार किया है. जबकि वो किसी का भाई किसी की जान में उनके अपोजिट पेयर हो चुके हैं. लेकिन अब गुरु रंधावा के साथ शहनाज गिल ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो और गुरु रंधावा एक दूसरे की बाहों में समाए हुए हैं और एक देसी कॉट पर लेटे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने लिखा है कि हर मून राइज के बाद हमेशा सनराइज होता है. ये सिर्फ गाना नहीं है इन पलों को हम हमेशा संजो कर रखेंगे.
कैप्शन ने खींचा ध्यान
इस कैप्शन ने शहनाज गिल के फैन्स सहित दूसरे लोगों का ध्यान भी खींचा है. हालांकि इसे फिलहाल सिर्फ अपने एल्बम का प्रमोशन माना जा सकता है. क्योंकि ये दोनों ही एक सॉन्ग एल्बम में नजर आने वाले हैं. जो एक खूबसूरत म्यूजिकल लव स्टोरी सॉन्ग होगा. किसी का भाई किसी की जान मूवी के बाद शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में दिख चुकी हैं. अब वो इस म्यूजिक एल्बम के जरिए फैन्स से रूबरू होंगे.