ईद पार्टी के बाद जबरदस्ती सलमान को गाड़ी तक खींच कर ले आईं शहनाज, बोलीं 'मुझे छोड़ो' तो एक्टर का जवाब सुन हैरान रह गए लोग

करिश्मा कपूर, कंगना रनौत जैसे सेलेब्स सलमान की ईद पार्टी में पहुंचे थे. वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को भी पार्टी में स्पॉट किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शहनाज और सलमान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कल देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड सितारों में भी ईद की खुशी देखने को मिली. कई सितारों ने तो अपने घर पर ईद की पार्टी का आयोजन किया था, लेकिन सलमान खान की ईद पार्टी चर्चा का विषय बनी रही. इस दौरान कई सितारों को सलमान के घर के बाहर स्पॉट किया गया. ये सभी सितारे सलमान खान के घर ईद का जश्न मनाने पहुंचे थे. करिश्मा कपूर, कंगना रनौत जैसे सेलेब्स सलमान की ईद पार्टी में पहुंचे थे. वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल को भी पार्टी में स्पॉट किया गया.

शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में शहनाज का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक्टर से उन्हें गाड़ी तक छोड़ने की जिद्द करती नजर आ रही हैं. वहीं सलमान ने भी उनकी जिद्द को पूरा किया और उन्हें गाड़ी तक छोड़ने आए. वीडियो में आप सलमान को कहते हुए देख सकते हैं, "जाओ पंजाब की कैटरीना कैफ". जिसके बाद शहनाज उन्हें खींचकर अपनी गाड़ी तक ले जाती हैं और लोगों से कहती हैं, "आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़ने आ रहे हैं". इसके बाद सलमान शहनाज को कहते हैं कि, "लेकिन गलत गाड़ी में बैठ रही हो". फिर शहनाज सलमान के गाल पर हाथ फेरती हैं और गाड़ी में बैठकर निकल जाती हैं. 

Advertisement

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है, "सलमान शहनाज को बहुत अडोर करते हैं". वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "शहनाज बिलकुल अपने रूप में". तो वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "बाकी बिग बॉस कंटेस्टेंट की तो जल गई होगी".

Advertisement

इसे भी देखें :सलमान खान ने घर की बालकनी में आकर फैन्स को दी ईद की मुबारकबाद

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News