शेफाली जरीवाला ने किए चंद वीडियो, फिर मुंबई में कैसे गुजारी आलीशान जिंदगी?

लोग यह सोच सकते हैं कि मुंबई जैसे बड़े शहर में, जहां हर चीज इतनी महंगी है, वहां इतने साल तक सिर्फ कुछ वीडियो के सहारे कोई कैसे जिंदगी गुजार सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्टिंग से ज्यादा ये था शेफाली जरीवाला की कमाई का जरिया
नई दिल्ली:

शेफाली जरीवाला को भले ही लोग ‘कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानते हों, लेकिन ‘बेबी डॉल' ऐल्बम में उन्होंने तीन गानों पर वीडियो किया था. इसके अलावा ‘होठों पे बस तेरे नाम है' नामक म्यूजिक वीडियो उन्होंने मिला के साथ किया था और भी एक–दो वीडियो किए थे. लेकिन लोग यह सोच सकते हैं कि मुंबई जैसे बड़े शहर में, जहां हर चीज इतनी महंगी है, वहां इतने साल तक सिर्फ कुछ वीडियो के सहारे कोई कैसे जिंदगी गुजार सकता है.

पर शायद बहुत कम लोगों को यह बात पता हो कि शेफाली ने अपनी जिंदगी में बहुत सारे स्टेज शो किए हैं, और वो भी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी. शेफाली के साथ ‘बेबी डॉल' में तीन गानों को संगीत देने वाले संगीतकार और संगीत निर्माता हैरी आनंद से जब यह सवाल पूछा गया कि देश से बाहर उनकी फैन फॉलोइंग कैसी थी, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया, “बहुत ज़बरदस्त था. बहुत भव्य था. ‘कांटा लगा' वाला गाना – उस पर तो 4 या 5 साल तक बुखार जैसा जुनून उतरा ही नहीं. आज भी वो वायरल है, लेकिन शुरुआती 4 या 5 साल तो ऐसा हाल था कि 365 दिनों में वो कम से कम 150 से 200 शो करती थीं.

उन्होंने आगे कहा, “कल्पना कीजिए – पूरी दुनिया में, अलग–अलग देशों में. और वो कार्यक्रमों से पूरी तरह भरी रहती थीं – दाएं, बाएं, हर तरफ बस कार्यक्रमों की भरमार थी. गाने और भी थे, लेकिन उन्हें हमेशा ‘कांटा लगा गर्ल' के नाम से ही जाना जाएगा. उस गाने की लोकप्रियता उनके ऊपर हमेशा रही और लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया कि आज भी वो उसी के लिए याद की जाती हैं.”

अपनी बात को खत्म करते हुए हैरी आनंद ने कहा, “मैं दिल से बहुत दुखी हूं और इसे पचा नहीं पा रहा हूं, क्योंकि वह बहुत ही युवा, बहुत ही प्यारी और बहुत ही अच्छी इंसान थीं. मुझे लगता है शायद दुनिया में ऐसी कोई भी देश नहीं होगी जहां उन्होंने कार्यक्रम न किया हो.” हैरी के इस जवाब से यह बात साफ़ होती है कि शेफाली ने इन कार्यक्रमों के जरिए ही अपनी ज़िंदगी को सुरक्षित रखा था.

Featured Video Of The Day
Bihar Bulldozer Action: Bulldozer will run in Patna, will no illegal activities be spared? | Nitish Kumar | Samrat Choudhary