Shefali Jariwala Death: क्या है Glutathione इंजेक्शन लेने की प्रक्रिया, एक्ट्रेस ने बताया 6 साल पहले कितने रुपए में लगवाती थीं इंजेक्शन

Shefali Jariwala death: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद ग्लूटाथियोन पर चर्चा शुरू हो गई है, जिसके बारे में रोजलिन खान ने बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shefali Jariwala Death : रोजलिन खान ने बताई ग्लूटाथियोन की कीमत
नई दिल्ली:

Shefali Jariwala Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आईं. जब कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर मॉ़डल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं पुलिस की जांच शुरू हुई और उनके घर से एंटी एजिंग और स्किन लाइटनिंग की दवाए मिलीं, जिसमें ग्लूटाथियोन और विटामिन सी के इंजेक्शन शामिल हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर चर्चा तेज हो गई है कि आखिर ग्लूटाथियोन है क्या और इसे लेने का प्रोसेस क्या है. वहीं NDTV इंडिया से खास बातचीत में एक्ट्रेस रोजलिन खान ने बताया कि ग्लूटाथियोन इंजेक्शन लेने का प्रोसेस क्या होता है. 

रोजलिन खान ने कहा, इसका प्रोसेस बड़ा सिंपल होता है. मैं घर आकर विटामिन सी ले लेती थी. और यह हाथ की नसों में लगाया जाता है. बहुत सिंपल होता है. कुछ फील नहीं होता है. लेकिन अगर वह डॉक्टर अच्छा है और एक्सपीरियंस्ड है तो वह हमेशा आपसे यह पूछते हैं कि क्या आपने खाना खाया है. क्या आप खाली पेट तो नहीं हो. वह आमतौर पर आपसे कहते हैं कि आप घर जाकर कोई वर्कआउट नहीं करेंगे और अगले 24 घंटे तक आप अच्छी तरह से खाना पानी सब चीज का ध्यान रखेंगे. तो ये कुछ चीजें बताई जाती हैं. आजकल लोग इसे बहुत हल्के में लेते हैं और काम पर चले जाते हैं और यह एक आसान लाइफ कर ली है लोगों ने.   

Advertisement

इसके साथ ही इंटरव्यू में रोजलिन खान ने यह भी बताया कि 2019 में वह 6000 का एक इंजेक्शन लेती थीं. वहीं समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बोल पर बवाल, NDTV की खबर पर मुहर | Kachehri