शेफाली जरीवाला के निधन के 4 दिन बाद पति पराग त्यागी ने शेयर की इमोशनल पोस्ट,बोले- वो प्यारी पत्नी, बहन और मौसी थी

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उनकी अचानक मृत्यु ने पूरे मनोरंजन इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेफाली जरीवाला के निधन के 4 दिन बाद पति पराग त्यागी ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली:

पराग ने शेफाली की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराते हुए आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को निहारती हुई दिखाई दे रही हैं.

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उनकी अचानक मृत्यु ने पूरे मनोरंजन इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया. अब, उनके पति टीवी एक्टर पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि दी है. पराग ने शेफाली की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराते हुए आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को निहारती हुई दिखाई दे रही हैं.

अपनी पोस्ट के कैप्शन में पराग त्यागी ने लिखा, "शेफाली हमेशा के लिए 'कांटा लगा' गर्ल सिर्फ बाहर से दिखने वाली शख्सियत से कहीं ज्यादा थीं. वह अनुग्रह में लिपटी आग थीं तेज, केंद्रित, मजबूत, निश्चयी. एक ऐसी महिला जो अपने करियर, दिमाग, शरीर और आत्मा को पूरी ताकत और मजबूती से संवारती थीं."

उन्होंने आगे लिखा, "लेकिन उनके सारे खिताब और उपलब्धियों से परे, शेफाली से सच्चा निस्वार्थ प्यार था. वह सबकी मां थीं. हमेशा दूसरों को पहले रखती थीं, अपनी मौजूदगी से ही सुकून और गर्मजोशी देती थीं. एक उदार बेटी, एक समर्पित और प्यार करने वाली पत्नी, अपने पालतू कुत्ते सिम्बा की शानदार मां, एक रक्षक और मार्गदर्शक बहन व मौसी और एक ऐसी दोस्त जो अपने प्रियजनों के लिए हमेशा साहस और करुणा के साथ खड़ी रहती थीं. दुख के इस भंवर में अफवाहों और शोर में बह जाना आसान है."
 

Advertisement
Advertisement

पराग ने अपनी पोस्ट को शेफाली की विरासत पर खत्म करते हुए लिखा, "लेकिन शेफाली को उनकी रोशनी के लिए याद किया जाना चाहिए. उनकी ओर से दी गई खुशी, लोगों को प्रेरित करने वाली उनकी आत्मा के लिए. मैं इस पोस्ट को एक साधारण प्रार्थना के साथ शुरू कर रहा हूं. यह जगह केवल प्यार से भरी हो, ऐसी यादों से जो सुकून दें, और ऐसी कहानियों से जो उनकी आत्मा को जीवित रखें. यही उनकी सच्ची विरासत होगी. एक ऐसी आत्मा जो इतनी चमकदार थी कि उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा."

Advertisement

शेफाली जरीवाला की याद में 2 जुलाई 2025 को मुंबई में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार वालों ने हिस्सा लिया. 27 जून को, शेफाली को उनके पति पराग त्यागी ने बेलेव्यू मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले गए थे, जब उन्हें कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट का दौरा पड़ा था. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Nagpur से Goa को जोड़ने वाले शक्तिपीठ मार्ग का क्यों हो रहा विरोध? | Khabron Ki Khabar