सुनील दत्त ने इस एक्ट्रेस को किसी से भी बात करने से कर दिया था मना, सालों बाद किया खुलासा

सुनील दत्त ने फिल्मों में काम करने के साथ कई फिल्में बनाई भी थीं. उनके साथ काम करने का एक एक्ट्रेस ने अनुभव शेयर किया है. जब सुनील दत्त ने उन्हें किसी से भी बात करने से मना कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील दत्त ने इस एक्ट्रेस को किसी से भी बात करने से कर दिया था मना
नई दिल्ली:

सुनील दत्त इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स में से एक है. उनका फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा योगदान है. उन्होंने एक फिल्म ये आग कब भुजेगी बनाई थी. इस फिल्म में शीबा आकाशदीप साबिर अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. इसी फिल्म से शीबा ने फिल्म में डेब्यू किया था. फिल्म के दौरान सुनील दत्त ने उन्हें मेथड एक्टिंग सिखाई थी. जिसके बारे में शीबा ने अब खुलासा किया है. एक सीन की शूटिंग के दौरान सुनील दत्त ने उन्हें किसी से भी बात करने से मना कर दिया था.

किसी से बात करने से कर दिया था मना

शीबा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि- मैंने अपनी पहली फिल्म में मेथड एक्टिंग की थी. क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान, वे दहेज के लिए मुझे जिंदा जलाने के लिए मुझ पर केरोसिन डाल रहे थे. सीन शूट करने से पहले, दत्त साहब ने मुझे मेरे को-स्टार्स या यहां तक कि मेरे स्टाफ से भी बात नहीं करने दी. उन्होंने मुझसे कहा, 'एक कोने में बैठो और पूरे दिन रोओ क्योंकि तुम जल रहे हो, और मैं चाहता हूं कि तुम उसी मूड में रहो. इसलिए, दत्त साहब ने मुझे मेथड एक्टिंग सिखाई. किरदार के मूड में डूबे रहना और उससे बाहर न निकलना. उस समय, हमारे पास ध्यान भटकाने के लिए फोन भी नहीं थे. उस दिन से, मैंने रोने वाले सीन के लिए कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया.

शीबा आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उन्होंने मोना सेन का किरदार निभाया था. उससे पहले वो टीवी शो बातें कुछ अनकही सी में नजर आईं थीं. इस शो में उन्होंने पम्मी सूद का किरदार निभाया था. शीबा कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. उन्हें उनके अलग-अलग किरदारों के लिए फैंस जानते हैं.

Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: गोव में आंखों के सामने जिंदा जला परिवार! इस पत्नी का दर्द रुला देगा | Delhi
Topics mentioned in this article