सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पहले होने वाले दामाद जहीर इकबाल संग दिखे शत्रुघ्न सिन्हा, पैपराजी के सामने ये कही बात

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पहले जहीर इकबाल ससुरजी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ स्पॉट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जहीर इकबाल के साथ स्पॉट हुए शत्रुघ्न सिन्हा
नई दिल्ली:

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की दुल्हनिया बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि बीते कई दिनों से खबरें थीं कि उनका परिवार इस शादी से खुश नहीं है. जबकि खबरें सामने आई कि एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा शादी में शामिल नहीं होने वाले हैं. हालांकि यह सारी अफवाहे साबित हुईं जब दिग्गज एक्टर ने बेटी की शादी में शामिल होने की खबरों को कंफर्म किया. लेकिन अब एक वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वह पैपराजी के सामने होने वाले दामाद जहीर इकबाल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को जहीर इकबाल के साथ हंसते हुए पोज देते दिखा जा सकता है. वहीं इस दौरान वह अपना डायलॉग खामोश भी कहते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं उनके चेहरे की मुस्कुराहट साफ बता रही है कि वह शादी से कितने खुश हैं. 

 इससे पहले जूम को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ये लाइफ किसकी है आप बताइए?  यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की लाइफ है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं. वह मुझे अपनी ताकत का पिलर कहती है. मैं शादी में ज़रूर मौजूद रहूंगा. मुझे क्यों नहीं होना चाहिए और क्यों नहीं रहूंगा? उसकी खुशी मेरी खुशी है और मैं भी उसकी खुशी में खुश हूं. उसे अपना साथी चुनने और अपनी शादी की दूसरी बातें तय करने का पूरा अधिकार है.”

आगे उन्होंने कहा , "यह फैक्ट है कि मैं अभी भी मुंबई में हूं, यह बताता है कि मैं न केवल उसकी ताकत के स्तंभ के रूप में बल्कि उसके असली कवच ​​के रूप में भी यहां हूं. सोनाक्षी और ज़हीर को एक साथ जीवन जीना है. वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं " इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने फेक रिपोर्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा, "मैं उन्हें अपने खास डायलॉग के साथ सावधान करना चाहूंगा, खामोश, इससे तुम्हारा कोई लेना देने नही है. केवल अपने काम से मतलब रखो."

गौरतलब है कि जब बीते दिनों दिग्गज एक्टर से बेटी सोनाक्षी की शादी की खबर को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने इस बात की जानकारी ना होने की बात कही थी. इसके चलते कई खबरें सामने आई थीं की फैंमिली इस शादी से खुश नहीं है. 

Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत