शशि कपूर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने से कर दिया था इनकार, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

शशि कपूर का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है जब उन्होंने नेशनल अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जब शशि कपूर ने नेशनल अवॉर्ड लेने से कर दिया था इनकार
नई दिल्ली:

कपूर खानदान दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई टैलेंटेड एक्टर और एक्ट्रेसेस देता जा रहा है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर राज कपूर और आज की जनरेशन में रणबीर कपूर तक सभी ने कपूर खानदान का नाम रोशन किया है. ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर की जो न सिर्फ कपूर फैमिली के लिए बल्कि बॉलीवुड के लिए भी किसी हीरे से कम नहीं थे. शशि कपूर आज भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन  फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. तो आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं शशि कपूर के बचपन से लेकर जवानी तक के दौर से जिसमें हंसता मुस्कुराता छोटा सा शशि कब एक हैंडसम नौजवान बन गया उसकी पूरी झलक दिखाई देगी.

जेनिफर केंडल से की थी शादी

बॉलीवुड में कपूर खानदान की जब बात होती है तो राज कपूर के साथ साथ शशि कपूर का नाम भी जरूर जहन में आ जाता है. खूबसूरत बांका नौजवान जो फिल्मों में अपनी स्टाइल से हीरोइन तक को कॉम्पलेक्स दे देता था. शशि कपूर राज कपूर और शम्मी कपूर दोनों के मुकाबले ज्यादा हैंडसम थे और उन्होंने इंडस्ट्री को कई शानदार औऱ सुपरहिट फिल्में दी. 18 मार्च 1938 को कोलकाता में पैदा हुए शशि कपूर ने अपनी एक्टिंग से कपूर खानदान का नाम भी रोशन किया और बॉलीवुड में संवेदनशील फिल्मों का दौर भी कायम किया. शशि कपूर ने अपनी थिएटर की साथी जेनिफल केंडल से शादी की थी. जेनिफर कपूर खानदान की पहली विदेशी बहू थी.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
Topics mentioned in this article