शरवरी वाघ ने साइन की यशराज की 3 बड़ी फिल्में, बंटी और बबली 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ आएंगी नजर

शरवरी वाघ की आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील हुई है और कहा जा रहा है कि उन्होंने वाईआरएफ बैनर के तहत एक और बड़ी फिल्म साइन की है, जिसका ऐलान होना अभी बाकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शरवरी वाघ फोटोज
नई दिल्ली:

'बंटी और बबली 2' की अदाकारा शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) पर कुछ बड़े ब्रांड्स की नजर पड़ गई है. हाल ही में उन्हें एक मशहूर ब्यूटी ब्रांड ने नए चेहरे के तौर पर चुना है. उनकी पहली फिल्म की रिलीज से पहले इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन करना इस बात का ऐलान करता है कि शरवरी आने वाले समय में स्टार अभिनेत्री बन सकती हैं. अभी से ही अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के हुनर के साथ शरवरी वाघ एक बड़ी स्टार के तौर पर उभरकर सामने आ रही हैं.

शरवरी वाघ ने साइन की यशराज की 3 फिल्में 

इतना ही नहीं, शरवरी वाघ की आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील हुई है और कहा जा रहा है कि उन्होंने वाईआरएफ बैनर के तहत एक और बड़ी फिल्म साइन की है, जिसका ऐलान होना अभी बाकी है. सोर्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा शरवरी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. शरवरी ने कबीर खान की 'द फॉरगॉटन आर्मी' में बहुत अच्छा काम किया था, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. इस डिजिटल मिनी सीरीज के बंद होने के बाद वे बहुत चर्चा में रही थीं. 

फ्यूचर जनरेशन की सबसे बड़ी स्टार बनाने के लिए आदित्य चोपड़ा उन्हें बड़े ही बारीकी से तैयार कर रहे हैं और इतने बड़े ब्यूटी ब्रांड के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करना इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आदित्य शरवरी के साथ कुछ बड़ा करना चाहते हैं और वे किसी भी प्रकार के समझौते के लिए तैयार नहीं हैं. शरवरी जैसे नए चेहरों को इंडस्ट्री में आते हुए देखना दर्शकों को भी बहुत पसंद आता है, क्योंकि इन दिनों इंडस्ट्री पूरी तरह टैलेंट के दम पर चल रही है. ऐसे में बाहरी होने के बावजूद शरवरी अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों पर छा सकती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD
Topics mentioned in this article