15 साल बाद गांव में लौटा कभी भैंसा कभी शेर बनने वाला तांत्रिक, फिर हुआ कुछ ऐसा खौफनाक, देखें ‘ओडियान’ का वीडियो

कभी भैंसा और कभी शेर बन जाने वाला तांत्रिक जब 15 साल बाद वापस अपने गांव लौटा तो मच गया हाहाकार. जानें क्या है ओडियान की कहानी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आकार बदलने वाले तांत्रिक का खौफ
नई दिल्ली:

आरआरआर की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद भारत की नंबर वन कंटेंट लाइब्रेरी पेन मूवीज ने मलयालम फैंटेसी ड्रामा ‘ओडियान' के राइट्स हासिल कर लिए है. इस फिल्म में मोहनलाल, प्रकाश राज और मंजू वारियर ने काम किया है. वहीं फिल्म का निर्देशन वी.ए. श्रीकुमार का हैं. यह मल्टी स्टारर फिल्म 14 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी और यूट्यूब पर इसकी रीसेन्ट स्ट्रीमिंग के नौ दिन के भीतर इसे लगभग 70 लाख बार देखा गया है. इस तरह से यह प्लेटफॉर्म पर सबसे तेजी से देखी जाने वाली मलयालम फिल्मों में से एक बन गई.

श्रीकुमार निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक बदनाम आकार बदलने वाले माणिक्यन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 15 साल के वनवास के बाद अपने गांव लौटता है. इसके आने के बाद गांव के लोगों को, खासकर के रवुन्नी नायर को बहुत बेचैनी होती है, जो उससे व्यक्तिगत रूप से द्वेष रखते हैं.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?