शंकर महादेवन लेकर आए ब्रेथलेस हनुमान चालीसा, फैन्स यूं दे रहे रिएक्शन

कई साल पहले शंकर महादेवन ने गायकी में ब्रेथलेस (Breathless) का कॉन्सेप्ट बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस किया था. अब उसी तर्ज पर शंकर महादेवन ने अपना पहला ब्रेथलेस (Breathless) हनुमान चालीसा वीडियो लांच किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शंकर महादेवन फोटो
नई दिल्ली:

मशहूर प्लेबैक सिंगर और बेहतरीन कंपोजर शंकर महादेवन आज किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने सिंगिंग जगत में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. शंकर महादेवन अब तक संगीत की दुनिया में कई अवार्ड्स जीत चुके हैं. लोग उनके संगीत के दीवाने हैं. उनके चाहने वाले न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं. दुनिया भर में उनके संगीत को भरपूर प्यार मिला है. शायद यही वजह रही है कि शंकर महादेवन अपने संगीत के साथ अक्सर कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करते ही रहते हैं.

कई साल पहले शंकर महादेवन ने गायकी में एक अभिनव प्रयोग करते हुए ब्रेथलेस (Breathless) का कॉन्सेप्ट बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस किया था और एक एल्बम रिलीज की थी. अब उसी तर्ज पर शंकर महादेवन ने अपना पहला ब्रेथलेस (Breathless) हनुमान चालीसा वीडियो लांच किया है. उनके वीडियो को शेमारू भक्ति के एकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, "जय श्री राम ????️ ???? #HanumanJayantiSpecial गायक - शंकर महादेवन जी के आवाजज में रामभक्त बजरंगबली को समर्पित हनुमान चालीसा (ब्रेथ्लेस) रिलीज़ हो चुकी है".

इस वीडियो में शंकर महादेवन अद्भुत तरीके से हनुमान चालीसा गाते नजर आ रहे हैं. इसका स्टाइल बिल्कुल ब्रेथलेस स्टाइल में है, जो काफी तेज रफ्तार और कठिन है. यह काफी अनोखी हनुमान चालीसा शेमारू भक्ति के यू-ट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीम की जाएगी. फैन्स शंकर महादेवन के इस वीडियो पर जमकर रियेक्ट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "हमें उम्मीद है कि सर ने इस बार भी कमाल कर दिया होगा".

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: हिजाब कांड पर क्या बोलीं RJD प्रवक्ता, एंकर ने की बोलती बंद | Nitish Hijab News