ऑफ शोल्डर ड्रेस में Shanaya Kapoor ने शेयर की लेटेस्ट फोटो, फैन्स ने इस अंदाज में की तारीफ...देखें photos

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें शनाया बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शनाया कपूर की लेटेस्ट फोटो
नई दिल्ली:

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी हैं. शनाया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है. शनाया अपने गॉर्जियस लुक और डिफरेंट अंदाज से फैन्स के बीच बनी रहती हैं. आए दिन शनाया सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ अपनी फोटो औरत वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो ऊके हर पोस्ट को पसंद करती है. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है.

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने जो फोटो शेयर की है. उसमें उन्होंने रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है. इस ड्रेस में उनका लुक और स्टाइल काफी स्टाइलिश लग रहा है. उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है 'll fun & games till I play too'. वहीं उनके एक फैन ने तारीफ में कमेंट करते हुए लिखा है 'हे सनशाइन @shanayakapoor02, आपकी पोस्ट स्टाइल OSM है.. आप हमेशा शानदार दिखती हैं.. मैं आपका सच्चा प्रशंसक, दोस्त और समर्थक हूं.. मैं आपकी सराहना करता हूं..'. तो दूसरे फैन ने लिखा है 'आप हमेशा इस तरह के अद्भुत आउटफिट्स के साथ कैसे आते हैं'.

Advertisement

बता दें, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Debut Film) को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान करण जौहर ने खुद किया था. इसके अलावा शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. वहीं सबकी नजर शनाया कपूर की डेब्यू पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ