Shanaya Kapoor ने शेयर किया ग्लैमरस Video, सुहाना खान ने यूं दिया रिएक्शन...

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय कपूर की बिटिया शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर कफी चर्चाओं में रहती हैं. उन्होंने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय कपूर की बिटिया शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर कफी चर्चाओं में रहती हैं. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने लेटेस्ट फोटोशूट और शानदार वीडियो फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक ग्लैमरस वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है और हमेशा की इस बार भी फैन्स का शनाया में जोरदार सपोर्ट मिल रहा है. इतना ही नहीं उनकी सहेलियों के भी कमेंट कर जमकर तारीफें कर रही हैं. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की बेस्टफ्रेंड सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी कमेंट कर उन्हें खूब प्यार दिया है.

ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपना ये शानदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और ब्लू कलर की रिप्ड जींस पहनी हुई है. उनक अंदाज और स्टाइल काफी जबरदस्त लग रहा है. उनके इस वीडियो पर 92 हजार लाइक और 620 कमेंट आ चुके हैं. फैन्स भी उन्हें जमकर अपना प्यार दे रहे हैं. 

Advertisement

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Debut Film) को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान करण जौहर ने खुद किया था. इसके अलावा शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. इस तरह सबकी नजर शनाया कपूर की डेब्यी फिल्म पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Motorola Edge 60 Fusion, GPT-4o और iPhone का Secret Design | Gadgets 360 With Technical Guruji