कजिन की शादी में शनाया कपूर ने यूं ढाया कहर, येलो लहंगे में नजर आईं बेहद गॉर्जियस...Photos वायरल

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपनी कजिन की शादी में काफी स्टाइलिश नजर आईं थी. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शनाया कपूर की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर हमेशा अपने गॉर्जियस लुक से छाई रहती हैं. अकसर वो फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शायर करती रहती हैं. वहीं शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं. करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले जल्द ही शनाया को लॉन्च करने वाले हैं. वहीं सोशल मीडिया पर शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने लेटेस्ट फोटो की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल बीती रात उनकी कजिन रिया कपूर की शादी थी और वहां शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बड़े ही शानदार तरीके से सज धज के पहुंची थी. साथ ही उन्होंने अपने इस लुक की फोटो फैन्स के साथ भी शेयर की है. 

शनाया कजिन की शादी में इस अंदाज में आईं नजर

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपनी ये लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने येलो कलर का शानदार सा लेहंगा पहना हुआ है और उसमें उनका लुक जबरदस्त लग रहा है. उन्होंने लाइट मेकअप किया है. उनका ये स्टाइल काफी स्टनिंग लग रहा है. रिया कपूर की शादी में शनाया, खुशी कपूर के साथ आई थी. दोनों बहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement

जल्द फिल्मों में आएंगी नजर

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Debut Film) को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान करण जौहर ने खुद किया था. इसके अलावा शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. इस तरह सबकी नजर अब शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म पर बनी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh का फर्जी डॉक्‍टर Prayagraj से गिरफ्तार, 7 मरीजों की मौत का है आरोपी | BREAKING News