शनाया कपूर ने गुरफतेह पीरजादा के साथ लगाए ठुमके, नच पंजाबन गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें video

शनाया कपूर का एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने को-स्टार गुरफतेह पीरजादा के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी के गाने नच पंजाबन पर जमकर डांस करती हुई दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शनाया कपूर का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शनाया कपूर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. वे हमेशा अपने फोटोज और वीडियोज यहां पोस्ट करती रहती हैं, जिन पर से फैंस का नजरें हटा पाना मुश्किल होता है. शनाया कपूर सोशल मीडिया में कई बार अपने डांस वीडियोज शेयर कर चुकी हैं और एक बार फिर से उनका एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने को-स्टार गुरफतेह पीरजादा के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी के गाने नच पंजाबन पर जमकर डांस करती हुई दिख रही हैं. शनाया का यह डांस उनके फैंस को भा गया है.

शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे गुरफतेह पीरजादा के साथ नच पंजाबन गाने पर डांस कर रही हैं. गुरफतेह के साथ उनके डांस स्टेप्स देखने लायक हैं. उनके डांस परफॉर्मेंस को देखकर उनकी एनर्जी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में शनाया ने लिखा है- मेरे फेवरेट डांस पार्टनर गुरफतेह पीरजादा के साथ मेरा फेवरेट गाना नच पंजाबन. शनाया कपूर के इस वीडियो को अब तक लगभग 1 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

शनाया कपूर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर फैन्स के साथ सेलिब्रिटीज भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. करण जौहर ने इस पर कमेंट करते हुए फायर इमोजी के साथ सेक्सी लिखा है. वहीं, राजीव मसंद ने भी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शनाया के फैंस फायर और हार्ट इमोजी बनाकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शनाया के डांस पार्टनर गुरफतेह पीरजादा ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है और कमेंट में लिखा है डांस लेशंस के लिए थैंक यू. गौरतलब है कि शनाया कपूर गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी के साथ बहुत जल्द फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News