Shamshera Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी उम्मीद पर खरी नहीं उतरी रणबीर कपूर की 'शमशेरा', फिल्म ने कमाए कुल इतने रुपये

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. उनकी यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म 'शमशेरा' को रिलीज हुए दो दिन हुए हैं,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शमशेरा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. उनकी यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म 'शमशेरा' को रिलीज हुए दो दिन हुए हैं, लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 'शमशेरा' ने अपने ओपनिंग डे पर काफी कम कमाई की. अब फिल्म अपने दूसरे दिन भी मेकर्स की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म 'शमशेरा' ने अपने दूसरे दिन पहले दिन से भी कम कमाई की है. 

इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि इसका ओपनिंग डे का अनुमान 16 करोड़ रुपये के आसपास था. वहीं अब फिल्म 'शमशेरा' में अपने दूसरे दिन 9.8 से 10.60 करोड़ रुपये तक की कमाई है. हालांकि यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं. इसके साथ इस फिल्म की कुल कमाई 34.50 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुकी है. इस फिल्म को 4350 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ अभिनेता संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. 

बीते दिनों फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं फिल्म के रिलीज होने के बाद कुछ फिल्म समीक्षकों ने 'शमशेरा' को बाहुबली, आरआरआर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का मिक्स बताया है. वहीं रणबीर कपूर ने फिल्म 'शमशेरा' से 4 सालों बाद स्क्रीन पर वापसी की है. पिछली बार उनकी फिल्म संजू ने धुंआधार कमाई की थी. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म संजू साल 2018 में रिलीज हुई थी.

अभिनेत्री काजोल मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?