स्टाइलिश लुक में फोटो शेयर कर शमिता शेट्टी बोलीं- 'आपकी सोच से बहुत ऊपर', तो यूजर्स ने यूं कर दिया ट्रोल

शमिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नीयन ग्रीन हाई स्लिट ड्रेस में कुछ स्टनिंग तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. शमिता इन फोटोज में बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शमिता शेट्टी की लेटेस्ट फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

शमिता शेट्टी भले ही फिल्मों में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन अपने फैशन सेंस से वे आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. शमिता शेट्टी के ड्रेसिंग सेंस को लोग खूब पसंद भी करते हैं. शमिता का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी स्टाइलिश तस्वीरों से भरा पड़ा है. शमिता अपने ग्लैमरस अंदाज से अक्सर लोगों को हैरान कर देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने स्टाइल से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. शमिता ने बीते दिनों नीयन ग्रीन ड्रेस में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.

शमिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नीयन ग्रीन हाई स्लिट ड्रेस में कुछ स्टनिंग तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. शमिता इन फोटोज में बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने पिंक हाई हील्स को पेयर किया है. खुले बालों में शमिता किलर पोज देते हुए लाखों लोगों के दिलों को यकीनन चुरा रही हैं. शमिता की तस्वीरों पर फैन्स की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए शमिता ने इसके कैप्शन में लिखा है, "इतनी उंचाई तक उड़ना है...जो आपकी सोच के काफी ऊपर है". 

शमिता की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "तस्वीर क्लासिक है पर कैप्शन रुड है. आपको हमारी सोच के बारे मैं कैसे पता?". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "आप फिल्मफेयर अवार्ड की ब्लैक लेडी की तरह लग रही हैं". एक और लिखते हैं, "सुपर से भी ऊपर वाला स्टाइल". बात करें शमिता के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में एक्ट्रेस 'द टेनेंट' में नजर आई हैं. इस फिल्म में शमिता का काम दर्शकों को पसंद आया है.

Featured Video Of The Day
Taliban ने Qatar में Shehbaz सरकार की लगाई 'लंका', Durand Line पर Pakistan की हार! Mullah Yaqoob