2 मिनट 12 सेकंड का ये टीजर देख डाला तो भूल जाएंगे हॉलीवुड-बॉलीवुड, खुद ही देखें इसकी वजह से क्यों इंटरनेट पर मचा है तहलका

शंभाला मूवी का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है. 2 मिनट 12 सेकंड का ये टीजर देख हॉलीवुड और बॉलीवुड को भी भूल जाएंगे. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने बताया है कि इसे अब तक कितने व्यूज मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शंभाला का टीजर आखिर क्यों मचा रहा हंगामा
नई दिल्ली:

तेलुगु सिनेमा में एक नई सनसनी बनकर उभरी फिल्म 'शंभाला: ए मिस्टिकल वर्ल्ड' का टीजर इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में बताया कि इस फिल्म के टीजर ने यूट्यूब पर पांच मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. फिल्म का टीजर, जिसमें विज्ञान, आध्यात्मिकता और अलौकिक तत्वों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है, दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शंभाला एक सुपर नेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है. इसमें आदी साई कुमार के अलावा अर्चना अय्यर, स्वासिका विजय, मधुनंदन, रवि वर्मा और मीसाला लक्ष्मण जैसे एक्टर नजर आएंगे. 

शंभाला के टीजर को लेकर रमेश बाला ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है और इसमें लिखा है, 'शंभाला का टीजर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इसको पांच मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. विज्ञान, आध्यात्मिकता और सुपरनेचुरल के इस मिक्सचर को देखकर फिल्म के शौकीनों को भरपूर मजा आने वाला है.'

शंभाला के डायरेक्टर युगांधर मुनी हैं. फिल्म के निर्माता महिधर रेड्डी और राजशेखर अन्नाभिमोजु है. आदी साईकुमार, जिन्हें अब तक सिनेमा की दुनिया में सफलता नहीं मिल सकी है, वह शंभाला के साथ दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अर्चना और स्वासिका भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. शंभाला के इस टीजर पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. कुछ लोग तो इसकी तुलना हॉरर मूवी विरुपक्ष से कर रहे हैं. एक कमेंट आया है कि इसका फ्लेवर वीरुपक्ष जैसा है. वहीं कई लोगों को फिल्म का आखिरी सीन पसंद आ रहा है. 

Featured Video Of The Day
Jai Jawan With Aamir Khan: स्वतंत्रता दिवस पर देखें खास पेशकश, 9 बजे सिर्फ NDTV पर | Indian Army