जादुई कठपुतलियों के रहस्य को सुलझाएंगे अजय देवगन, 'भोला' के बाद बन गए 'शैतान'

अजय देवगन पिछले साल फिल्म भोला में नजर आए थे. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. अब भोला के बाद अब अजय देवगन एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार वह लोगों को एक्शन या कॉमेडी नहीं हॉरर से डराते हुए दिखाई देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जादुई कठपुतलियों के रहस्य को सुलझाएंगे अजय देवगन
नई दिल्ली:

अजय देवगन पिछले साल फिल्म भोला में नजर आए थे. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. अब भोला के बाद अब अजय देवगन एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार वह लोगों को एक्शन या कॉमेडी नहीं हॉरर से डराते हुए दिखाई देंगे. उनकी आने वाली हॉरर फिल्म का नाम शैतान है. जिसका पोस्टर अजय देवगन ने रिलीज कर लिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म शैतान का पोस्टर रिलीज किया है. 

अजय देवगन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शैतान का पोस्टर रिलीज किया है. शैतान के पोस्टर में पांच जादुई कठपुतली नजर आ रही हैं. इस पोस्टर के साथ अजय देवगन ने शैतान की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. एक्टर की यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि फिल्म शैतान में अजय देवगन न केवल एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. 

Advertisement

फिल्म शैतान में अजय देवगन के अलावा आर माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. आपको बता दें कि इस साल अजय देवगन फिल्म शैतान के अलावा सिंघम अगेन में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और करीना कपूर खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. सिंघम अगेन इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते