Shaitaan Box office Collection Day 10: अजय देवगन की लगी लॉटरी, 10 दिन में शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर बना डाला ये रिकॉर्ड

Shaitaan Box office Collection Day 10: अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaitaan Box office Collection Day 10: अजय देवगन की लगी लॉटरी
नई दिल्ली:

Shaitaan Box office Collection Day 10: अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला हैं. शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और शैतान ने इन 10 दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. अजय देवगन और आर माधवन की इस फिल्म दूरे वीकेंड में भी दर्शकों को भरपूर प्यार मिला है. इतना ही नहीं शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 

बताया जा रहा है कि शैतान ने अपने दूसरे संडे बॉक्स ऑफिस पर 9.75 रुपये की कमाई की. जिसके बाद अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.57 करोड़ रुपये हो गया. अब ताजा आंकड़ों को मानें तो अब शैतान ने 10वें दिन 7 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है. जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. खबरों की मानें तो शैतान होली के लंबे वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है. 

बता दें कि शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है. वश पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया था. यह फिल्म पहले ही दुनिया भर में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. खास बात यह है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर और शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद शैतान बॉलीवुड की इस साल की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. शैतान का निर्देशन विकास बहल ने किया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई