बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों चर्चाओं में आ गए हैं. किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद वे और उनका परिवार परेशान है. इस दौरान उनके घर सलमान खान भी पहुंचे थे साथ ही कई अन्य स्टार भी शाहरुख खान और आर्यन के फेवर में आए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सलमान खान (Salman Khan) के शो दस का दम का है. वीडियो में शाहरुख सलमान से ऐसी बात बोल देते हैं जिसके बाद सलमान खान भी इमोशनल बोकर किंग खान को गले लगा लेते हैं.
किंग खान ने कही बड़ी बात
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान (Salman Khan) शाहरुख से एक सवाल पूछते हैं. जिसके बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कहते हैं कि 'सलमान अगर मैं कभी परेशानी में हूं यहां तक की अगर मेरी फैमिली परेशानी में होगी, तो तुम साथ होगे' सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने बोला 'ये है सच्ची दोस्ती' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'वाह करण अर्जुन'
फैंस ने किया शाहरुख को सपोर्ट
बता दें कि अपने सुपरस्टार को परेशान देख फैंस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर 'मन्नत' के आगे जमा हो रहे हैं और शाहरुख और आर्यन को सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस के हाथ में एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है जिसपर लिखा है. आपना ख्याल रखें किंग खान.