दो चोटी बनाए दिखे शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर दिखा नया लुक, आपने देखा ?

शाहरुख हाल ही में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आए थे. पिछले साल 21 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म इलीगल इमिग्रेशन के मुद्दे पर फोकस्ड थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान का नया लुक देखा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, उनकी पत्नी-इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान और उनकी बेटी सुहाना खान शनिवार (20 जनवरी) सुबह मुंबई से बाहर गए. तीनों के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. हालांकि इन सभी को लगभग एक ही समय पर मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था लेकिन वे एक साथ नहीं पहुंचे. शाहरुख अपनी शानदार कार से एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट एंट्री गेट की ओर बढ़े. शाहरुख ने ब्लू जींस के साथ नीली टी-शर्ट पहनी थी. उन्होंने अपने लंबे बालों को पोनीटेल में बांधा था. कमाल की बात तो ये थी कि शाहरुख ने एक नहीं दो पोनीटेल बांधी हुई थीं

सुहाना गौरी के साथ पहुंचीं एयरपोर्ट

सुहाना खान अपनी मां गौरी के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं. उन्होंने स्माइल किया और एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी की ओर हाथ हिलाया. फ्लाइट के लिए सुहाना ने क्रीम स्वेटर के नीचे ब्लैक कलर का टॉप, ग्रे पैंट और जूते पहने थे. उन्होंने एक बैग भी कैरी किया था. गौरी खान ने ऑलिव जैकेट और फ्लोरल ड्रेस पहनी थी. उन्होंने अपने साथ एक हैंडबैग भी कैरी किया था.

हाल ही में शाहरुख और गौरी मुंबई में आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे. उन्होंने शादी के रिसेप्शन में सफेद शर्ट के ऊपर काला सूट पहना था जबकि गौरी ने मैरून रंग का सूट चुना था. आइरा खान और नुपुर शिखरे ने हाल ही में उदयपुर में अपनी शादी का जश्न मनाया.

वर्कफ्रंट पर शाहरुख

शाहरुख हाल ही में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आए थे. पिछले साल 21 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म इलीगल इमिग्रेशन के मुद्दे पर फोकस्ड थी. फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले. इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. 2023 में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' और एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में भी काम किया.

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide: Jammu में बाढ़ से अब तक 42 लोगों की मौतl; देखें Doda, Kullu, Katra से Report