शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन 2 नवंबर से पहले अपने फैन्स के साथ बातचीत का एक सेशन रखा. इस सेशन में शाहरुख बडे़ ही मजेदार अंदाज में फैन्स के सवालों के जवाब देते नजर आए. वहीं फैन्स ने भी शाहरुख से सवाल करने में कोई कमीं नहीं छोड़ी. सेशन के दौरान एक बड़ी खबर भी सुनने को मिली. ये खबर थी शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड-2' के बारे में. जी हां जबसे ये सीरीज आई है तभी से चर्चा में है. दर्शकों को ये सीरिज इतनी पसंद आ गई कि उन्हें तुरंत ही दूसरे पार्ट का इंतजार लग गया. तभी आज आस्क एसआरके सेशन में एक फैन ने ये सवाल भी पूछ ही डाला.
एक फैन ने लिखा, सर आर्यन से कहिए कि हमें बैड्स ऑफ बॉलिवुड का सेकेंड पार्ट चाहिए. इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, आज कल अपने बच्चों को 'क्या करना है' बताना बहुत ही मुश्किल हो गया है. लेकिन मुझे यकीन है कि आर्यन इस पर काम करेंगे.
बेटे आर्यन के अलावा एक फैन ने शाहरुख से ये भी पूछा कि बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करने और काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करने को कहा तो किंग खान ने जवाब दिया अपना अपना सा लगता है.
बच्चों की बात चल ही रही थी और एक और फैन बीच में आया और बोला क्या हम कभी देखेंगे कि आपका बेटा आर्यन आपको एक फुल फ्लेज फिल्म में डायरेक्ट करे. इस पर किंग खान ने कहा, अगर वो मुझे और मेरे टैंट्रम अफॉर्ड कर पाएगा तो जरूर.