आइफा अवॉर्ड 2000 के दौरान शाहरुख के साथ एंजलिना
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर शाहरूख खान और एंजेलिना जोली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वर्ष 2000 में आईफा समारोह का है. दोनों बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड होस्ट कर रहे थे, जबकि पूरे कार्यक्रम को युक्ता मुखी और अनुपम खेर ने होस्ट किया था. यह समारोह लंदन में मिलेनियम डोम में आयोजित किया गया था. इस मौके पर अवॉर्ड संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम को मिला, फिल्म में ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला, जबकि फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट कोरियोग्राफी जैसे कई अवॉर्ड्स मिले.
Featured Video Of The Day
Al Falah University से मिली Muzammil और Umar की 'Secret Diary', Code Word में लिखी बातें | Breaking