शाहरुख खान से फैन ने पूछा 'आप भी बेरोजगार हो गए क्या सर' तो किंग खान बोले- जो कुछ नहीं करते...

शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है 'जो कुछ नहीं करते हैं.. वो..'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें खूब देखी जा रही हैं. शाहरुख खान ने थियेटर से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसे उन्होंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है. शाहरुख खान जब थियेटर करते थे, तब वो बहुत ही साधारण लुक में रहते थे. हालही में उनके थियेटर के जमाने की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. फिलहाल उनके फोटो की वजह से नहीं बल्कि वो अपने एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया था, जो खूब वायरल हो रहा है. अब उनके इस ट्वीट पर यूजर लगातार रीट्वीट कर रहे हैं.

दरअसल शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. जिसके बाद वो लगातार सुर्खियों में बने हुए है. उनके इस ट्वीट पर यूजर उनसे सवाल जवाब कर रहे हैं. शाहरुख खान ने हालही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है 'जो कुछ नहीं करते हैं....वो...' उनका यह मिस्टीरियस भरा ट्वीट कई सवालों को पैदा कर रहा है. उनका यह ट्वीट देख कर यूजर काफी हैरान हैं. आखिर ऐसा क्या हो गया है कि, शाहरुख ने ऐसा ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट पर यूजर रीट्वीट कर उनसे इस ट्वीट को लेकर कई सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने उनसे पूछा है 'आप भी बेरोजगार हो गए क्या सर... हमारी तरह..' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है 'कमाल करते हैं.. और जो कुछ नहीं के टाइम पे हमेशा कुछ करते हैं वो आप हैं'. उनके इस ट्वीट ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. सभी बस ये जानने की कोशिश कर रहे है कि, शाहरुख ने ऐसा क्यों कहा. 

बता दें, फिलहाल शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. दीपिका और शाहरुख की साथ में यह चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर में नजर आ चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास