शाहरुख खान ने कबीर खान बन हॉकी टीम के लिए किया ट्वीट, बोले- गोल्ड लेकर आना...

भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार जित हासिल की है. जिसके बाद अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और साथ में गोल्ड लाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार जीत हासिल की है. सोमवार को हुए क्वार्टर फाइनल के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जबरदस्त तरीके से अपनी जगह बनाई है. इस शानदार जीत के बाद सभी महिला टीम के कोच शोर्ड मारिन (Sjoerd Marijne) को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कहकर बुला रहे हैं. वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी टीम और कोच शोर्ड मारिन (Sjoerd Marijne) का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भारतीय महिला हॉकी टीम के क्वार्टर फाइनल मैच के जितने बाद टीम को प्रोत्साहित करने के लिए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कोच शोर्ड मारिन (Sjoerd Marijne) को और भारतीय टीम को कबीर खान बन गोल्ड लाने को कहा है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ट्वीट में लिखा है 'Haan haan no problem. Just bring some Gold on your way back….for a billion family members. This time Dhanteras is also on 2nd Nov. From: Ex-coach Kabir Khan'. शाहरुख का ये ट्वीट देख सभी बहुत खुश हैं. साथ ही उनका ये ट्वीट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बता दें, साल 2007 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'चक दे इंडिया' नाम की एक फिल्म आई थी, जो भारतीय महिला हॉकी टीम पर आधारित थी और इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई थी. फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम कबीर खान था और अब वही कबीर बनकर वो टीम को गोल्ड लाने के लिए कह रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर